विष्वविद्यालय के छात्रों की परेषानी को देखते हुए साईबर कैफे संचालक जितेन्द्र दौतड़ ने छात्रों के लिए एक हेल्पलाईन की शुरूवात की है और एक आॅनलाईन ब्लाॅग का निर्माण किया है, जिसको पूर्णतः विष्वविद्यालय की वेबसाईट से लिंक किया गया है। इस ब्लाॅग में विद्यार्थी किसी भी प्रकार की समस्या या फीडबैक दे सकतें है जिसका यथाषीघ्र निवारण किया जायेगा। विद्यार्थिर्याें को विष्वविद्यालय की वेबसाईट पर किसी भी प्रकार के कन्टेन्ट या लिंक ढूंढने में परेषानियांे का सामना करना पड़ता है, जबकि इस ब्लाॅग को बहुत सरल व साधारण रूप से तैयार किया गया है, जिससे कोई भी विद्यार्थी इस ब्लाॅग की सहायता से अपना काम कर सकता है। जितेन्द्र ने बताया कि ूूू www.jnvuhelpline.online मोबाईल व कम्प्यूटर दोनों के लिए तैयार किया गया है और जल्द ही एण्ड्रोईड एप तैयार करेंगें।
http://www.jnvuexam.online/
I want to meet kanta mem and chetan ji my no8003278205
ReplyDeleteI was B.com student session 2016, I want help 7014053041
ReplyDelete