पिछले एक माह से विवि छात्रसंघ चुनाव में नयें नियमो को लेकर कुछ पेशोंपेश की स्थितियाँ थीं वो कल राज्य सरकार ने दूर कर दी । अब स्नातक योग्यता वाला ही छात्रसंघ चुनाव लड़ सकेंगे । भाई चेतन राम ग्वाला लगातार तीन साल से कैम्पस में झुँझारु रूप से सक्रिय थे लेकिन दुर्भाग्यवश अब वो चुनाव नहीं लड़ सकते हे ... लेकिन .... अब समय आ गया हे की हम सबको वि. वि. में उनकी तीन की मेहनत को यूँ ही व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिये , ओर उनके कठोर त्याग, तपस्या ओर विद्यार्थी सेवा के समर्पण भाव को परवान चढ़ाकर उनके सपने को पूरा करना हे । अतः में जेएनवीयू के सभी विधार्थियो से अपील करता हु की इस छात्रसंघ चुनाव में भाई
#चेतन_राम_ग्वाला_की_छोटी_ब हिन_कांता_ग्वाला (Civil Engg.) को #अध्यक्ष_पद_की_प्रत्याशी के रूप समर्थन देवे ओर भारी मतों से विजय बनाकर इतिहास रचे । बहिन कांता ग्वाला ने पिछले दो साल में कड़ी मेहनत कर के.एन. कॉलेज में चेतन जी के चुनाव कैम्पेन को शिखर तक पहुँचाया हे । .... भाई चेतन के सम्मान में ... कांता ग्वाला मैदान में

jnvu BA form
ReplyDeletejnvu result
jee main result download
education blog india