Ex President, Student Union, Jai Narain Vyas University, Jodhpur
Twitter
Facebook
Instagram
Thursday, 16 June 2016
रंग लाई किसान छात्र संघ की मेहनत
मित्रो में आप सभी को बधाई देता हूँ कि किसान छात्रसंघ के बैनरतले विधार्थी हित में आन्दोलन कर हम सब नें जो माँग रखी विश्वविधालय प्रशासन नें हमारी माँगे मान ली है क्योंकि में स्वयं ग्रामिण परिवेश से हूँ एवं ग्रामिण परिवार के लिए शहर में अपने पुत्र पुत्री को पढ़ाना बहुत कठीन होता है मगर आज के युग में सभी माता पिता अपनी संतान को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते है चाहे उन्हें कितनी भी परेशानियों का सामना करना पड़े लेकिन इन सब के बावजूद उन विधार्थीयों का विश्वविधालय में एडमिशन कुछ प्रतिशत कम होने के कारण नियमित विधार्थी के रूप में प्रवेश नही मिल पाता है क्योंकि हमे पता है गाँवों में आज के इस आधुनिक युग में भी काफी सुविधा है जो विधार्थीयों को नही मिलती है फलस्वरूप ग्रामिण विधार्थी पीछे रह जाते है मगर अब एेसा नही होगा मित्रो क्योंकि विश्वविधालय नें हमारी माँग ग्रामिण विधार्थी को प्रवेश में 5% अंक अधिक देने को स्वीकृत कर लिया है में पुन: किसान वर्ग के विधार्थीयों को बधाई एवं किसान छात्रसंघ को धन्यवाद देता हूँ।
मेरा आदर्श-छात्र संघर्ष चेतनराम ग्वाला अध्यक्ष पद हेतु जयनारायण व्यास विश्वविधालय जोधपुर विधार्थी हेल्प लाईन न. 830-20-15000
thanks ji
ReplyDelete